निःशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन करते संजय जायसवाल
सिकन्दरपुर (बलिया) नगर के मोहल्ला बड्ढा में गुड सोसायटी फाउंडेशन (NGO) द्वारा गरीब, असहाय लोगों के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ों लोगों को निःशुल्क जाँच किया गया। और सलाह दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि नें फीता काटकर किया।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल रहे।
मुख्य अतिथि अपने संबोधन कहा कि गुड सोसायटी फाउंडेसन गरीब, असहाय लोगो के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन करके सिकन्दरपुर में एक अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गुड सोसाइटी ने जो मुहिम शुरू किया है,वह काबिले तारीफ है,इनको और इनके पूरे टीम को हमारे तरफ से पूरा सहयोग रहेगा। ।बताया कि यह एनजीओ गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी देती है।
उक्त अवसर पर डॉ मोहम्मद एहतेशाम (B.A.M.S. बेंगलूरू) नें कहा कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं।लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।
गुड सोसाइटी की ओर से निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में,ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप, खासी, न्यूमोनिया वगैरह की जांच की गई।
मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रामनारायण गुप्ता,बंटी सर,अज़ीम खान,बाबू भाई,राजू तुरैहा,जावेद अंसारी,A. J. खान ,सैफुल्लाह अंसारी,सद्दाम अंसारी सहित एनजीओ के सभी सदस्य मौजूद रहे।यह कार्यक्रम सद्दाम खान(खान साहब) के नेतृत्व में कराया गया।
अध्यक्षता सद्दाम हुसैन व संचालन बंटी सर ने किया।
Report - मो.आरिफ अंसारी