सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के कोथ गांव में शनिवार की शाम एक विकलांग युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों मे पंखे के हुक से फांसी फंदे पर झूल कर जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोथ गांव निवासी 35 वर्षीय शैलेष वर्मा पुत्र रूदल वर्मा शनिवार को अपने कमरें का अन्दर से दरवाजा बन्द कर उसके सेलिंग में लगे पंखें में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लाठी के सहारे चलने वाले पैरों से विकलांग शैलेश की शादी छः वर्ष पूर्व हुई थी । मृतक की बीवी भी पिछले डेढ़ वर्ष से अपने मायके में रह रही है। मृतक का कोई औलाद भी नहीं है। बताया कि युवक बहुत ज्यादा शराब पीता था। पुलिस ने तलाशी के बाद मृतक के कमरे से 4- 5 शराब की बोतलें को भी बरामद किया है। बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल चलेगा।
Report - मो.आरिफ अंसारी