सुखपुरा(बलिया) स्थानीय चट्टी पर शनिवार को आल्टो कार के धक्का से एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी रामजी गुप्ता की चट्टी पर कपड़े की दुकान है।घर से वह अपनी दुकान पर पैदल ही जा रहे थे कि बलिया की तरफ से तेज गति से आ रही आल्टो कार ने पीछे से उन्हें जोर टक्कर मार दिया और तेजी से भाग गया।टक्कर इतना जोरदार था कि वह तीन-चार फीट उपर उछल कर नीचे गिर पड़े।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।परिजन तत्काल उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गये जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।